
खबर सच है संवाददाता
देहरादून। सहसपुर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए स्कूटर चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस चोरी के तीन अन्य वाहन भी बरामद किये। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/29/brother-in-law-raped-father-in-law-tried-to-burn-daughter-in-law/
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 27 अगस्त बबली पत्नी दिनेश सोनियां बस्ती हरबर्टपुर ने धर्मावाला चौकी पुलिस को तहरीर दी की 24 अगस्त को उसका बेटा अपने स्कूटर से जीआई हरबर्टपुर गया था। कालेज से छुट्टी के बाद जब लौटा तो स्कूटर गायब मिला। बबली की तहरीर पर धर्मावाला पुलिस चौकी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/29/stf-arrested-for-cheating-in-the-name-of-job/
तफ़्तीश के दौरान पुलिस ने हरबर्टपुर, धर्मावाला, देहरादून रोड, विकासनगर रोड आदि क्षेत्रों करीब पैंतीस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही जेल से छूटे वाहन चोरी गिरोह के लोगों की तलाश व पूछताछ की प्रारम्भ कर दी। इसी दौरान शनिवार देर रात पुलिस ने मेदनीपुर चौराहे पर दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो लोगों को एक स्कूटर पर पकड़ लिया। तलाशी पर वाहन स्कूटर सवार सम्बन्धित दस्तावेज नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस दोनों को स्कूटर के साथ चौकी ले आयी और सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों के पास से चोरी के दो अन्य स्कूटर व एक बाइक बरामद हुई।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटर सहित आरोपियों के कब्जे से चोरी कुल चार वाहन बरामद कर विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी जस्सोवाला सहसपुर व फैज़ान पुत्र शौकत निवासी खुशालपुर सहसपुर को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


