
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां कटघरिया क्षेत्र में अचानक एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स की छत गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में छत डाले जाने का काम चल रहा था कि उसी दौरान शटरिंग के कमजोर होने के कारण लेंटर नीचे गिर पड़ा। छत गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे के बाद प्राधिकरण की भूमिका और निरीक्षण व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हुए स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे के लिए निर्माण कार्य में लापरवाही और नियमों की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और निर्माण स्थल को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई प्राधिकरण के स्तर से की जाएगी।


