खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था द्वारा नाबार्ड के सहयोग से आयोजित मां वैष्णों स्वयं सहायता समूह द्वारा लघु उद्योग को बढ़ावे के उद्देश्य से सौंदर्य ब्यूटी पार्लर लघु उद्योग कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह, बाल कृष्ण जोशी व जिला उद्योग केंद्र पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समूह की महिलाओं द्वारा तैयार ऐपण कला भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
बताते चलें कि गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्थान से EDII के सहयोग से वर्ष 2018 में जूट बैग प्रशिक्षण लेने के उपरांत नाबार्ड योजना के अंतर्गत मां वैष्णों स्वयं सहायता समूह गठित किया गया। समूह की महिलायें निरंतर मिलकर जूट बैग, मोमबत्ती, आचार बनाने का निरंतर कार्य कर रही हैं। नाबार्ड डीडीएम ने समूह के कार्यों की गतिविधि को देखते हुए संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली व समूह के कार्यों की सराहना की। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक शाखा मुखानी से समूह में मिलने ऋण योजना के सहयोग से समूह के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।