खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री के तत्वावधान में इंटेलेक्चुवल प्रॉपर्टी अवेरनेस मिशन के तहत शेम्फोर्ड स्कूल, जयपुर वीसा मोटाहल्दू में प्रॉपर्टी राइट्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के बारे में शिक्षकों व विद्यार्थियों को जानकारी मुहैया कराने के साथ ही बच्चों में नवोन्मुष और सृजनात्मकता को बढ़ावा देना था।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर जीबी पन्त यूनिवर्सिटी ने कहा कि जब कोई ब्यक्ति किसी काम को मूल रूप एवं भौतिक माध्यम से संग्रहित करता है तो1उस काम का कॉपीराइट उसे मिलता है। मुख्य अतिथि बिष्ट ने कहा कि बच्चों में कार्य के प्रति रुचि को जाग्रत करना और उसे यथार्थ रूप देना महत्वपूर्ण है। विद्यालय के चेयरपर्सन दया सागर बिष्ट ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष पाण्डे, प्रशासनिक अधिकारी बीएस मनराल, विनोद खोलिया एवं विद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।