खबर सच है संवाददाता
जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में सोमवार को कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े बीच चौराहे पर बीए की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि इस हमले में मारी गयी छात्रा का रोशनी अहिरवार (20) है। छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी। वह ऐंधा गांव की रहने वाली थी और राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थी। आज कॉलेज में परीक्षा देने के बाद वह घर लौट रही थी। तभी करीब कोटरा तिराहे पर पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए। बिना कुछ कहे पीछे बैठे युवक ने छात्रा के सिर पर गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी तमंचा फेंककर फरार हो गए। जहां यह घटना हुई, वहां से कोतवाली सिर्फ 200 मीटर दूर है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे। लेकिन इसी हड़बड़ाहट में तमंचा उनके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। छात्रा के पिता मानसिंह अहिरवार ने बताया ” रोशनी आज सुबह आठ बजे बेटे के साथ बाइक से राम लखन पटेल महाविद्यालय में परीक्षा देने गई थी। बेटा उसे कॉलेज के गेट पर छोड़कर लौट आया था। 8 से 11 बजे तक उसने अपनी परीक्षा दी। उसके बाद कॉलेज से निकलकर घर पर फोन कर बोली थी कि कॉलेज से घर के लिये निकल चुकी हूं। कोटरा तिराहे घात लगाकर दो युवक पीछे से आए और बीच सड़क पर बेटी को रोककर तमंचे से सिर पर गोली मार दी। गोली लगने से बेटी का सिर फट गया है।” पिता के अनुसार, मेरी बड़ी बेटी भी इसी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर में पढ़ती है। लेकिन उसकी इन दिनों छुट्टी चल रही है। इसलिये वह कॉलेज नहीं गई थी। ऐसे दोनों बेटियां साथ में कॉलेज आती जाती थीं। तिराहे के पास ही दुकान चलाने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि राम लखन पटेल महाविद्यालय की छात्राएं छुट्टी होने के बाद तिराहे से होकर निकल रही थीं। ये छात्रा भी अकेले जा रही थी। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई। दुकान से बाहर निकलकर देखा तो दो लड़के पल्सर बाइक पर सवार थे। उनमें से एक के हाथ में तमंचा था। बीच सड़क पर छात्रा लहूलुहान पड़ी थी। कई लोग मौके की ओर दौड़े और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश लेकिन वे बाइक भगाकर फरार हो गए। भागते समय आरोपी तमंचा मौके पर ही छोड़ गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इलाके के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। घटना स्थल से छात्रा का मोबाइल और प्रवेश पत्र भी मिला है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही हैं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईरज राजा ने कहा छात्रा की परीक्षा देकर लौटते समय गोली मारकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस को आरोपियों के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।